मुंबई। भांडुप पुलिया की हद में कल मामूली विवाद में एक 38 वर्षीय की पीट पीट कर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है।इस मामले मृतक युवक का नाम विनोद विलास साटम (38) बताया जाता है।
पुलिस के अनुसार मुंबई पुलिस कंट्रोल के माध्यम से 26 जुलाई को सुबह 6.30 बजे भांडुप पुलिस को मैसेज मिला की कोई युवक गंभीर जख्मी अवस्था में भांडुप विलेज रोड स्थित डी पी स्टार बिल्डिंग के सामने पड़ा हुआ है।इस मैसेज को प्राप्त होते ही भांडुप पुलिस के मोबाइल 1 पर तैनात पुलिस कर्मचारी व अधिकारी फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंच गए।गंभीर जख्मी युवक को फ़ौरन पुलिस ने मुलुंड के जनरल अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने के पहले मृत घोषित कर दिया।उक्त युवक के पास मिले पहचान विनोद विलास साटम 38 के रूप में हुई।पुलिस ने इस मामले अपराध क्रमांक 503/2022 भादवी 302 व 34 के तहत मामला दर्ज अपनी जांच शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक नितिन उन्हावने ने बताया हमारी पुलिस जब अपने सूत्रो के माध्यम से तांत्रिक जांच के साथ आगे बढ़ी तो सबसे पहले पुलिस के हाथ बिसनू टेकबहादुर भंडारी (42) नामक महिला लगी।जिससे जब पुलिस कड़ाई से पूछतांछ शुरू की तो उसने सच उगल दिया।उसकी निशानदेही पर भांडुप पुलिस ने हत्या के इस मामले में एक एक करके अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक आरोपी नाबालिग बताया जाता है।जिनके नाम योगेश टेकबहादुर (60),लक्षमी योगेश कदम (21),योगेश राजू कदम (25),सतीश प्रेमकुमार प्रयाल (46) व एक नाबालिग है।पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए घटना घटने के मात्र 3 घण्टे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर बेहद ही सराहनीय काम किया है।पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक स्वप्निल डमरे व विशाल मोरे व उनकी टीम ने की है।
Comments