top of page
Writer's pictureMeditation Music

भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर



 Horrific road accident, massive collision between bus and truck - four passengers killed - 34 injured
Horrific road accident, massive collision between bus and truck - four passengers killed - 34 injured

चार यात्रियों की मौत, 34 घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक सरकारी बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में एक किशोर व एक महिला सहित

चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि 34 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायलों में नौ लोगों

की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9.45 बजे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के चंदवाड शहर के

अहेर वस्ती के पास हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस पड़ोसी जलगांव जिले के भुसावल से नासिक शहर की ओर जा रही थी, तभी ट्रक को

ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे, जिसमें से चार लोगों की मौत हो

गई जबकि 34 अन्य घायल हो गए। इनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि चंदवाड सरकारी अस्पताल

और अन्य निजी अस्पतालों में घायलों का इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चार मृतकों में से दो पुरुष हैं, जबकि एक 14

वर्षीय लड़का और एक महिला है।

Comments


bottom of page