top of page

भारत नगर की सड़क पर नाला या नाले में सड़क

Writer's picture: BB News LiveBB News Live

रहवासियों की जी का जंजाल बनी सड़क

सड़क पर बहता नाला, नाले को सड़क की तरह इस्तेमाल करते लोगों


मुंबई। एम पूर्व विभाग के प्रभाग क्रमांक 144 के अंतर्गत आने वाले मानखुर्द स्टेशन से सटे प्रवेश द्वार के पास बसे भारत नगर की हालत पतली नजर आ रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसकी दस्तान यह की सड़क और नाला बयां कर रहा है। यहां सड़क में नाला है, तो नाले पर सड़क है। भारत नगर के लोग आने जाने के लिए नाले का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि जहां सड़क है वो पूरी तरह नाला बना चुकी है। इसलिए भारत नगर के रहवासी नाले पर से आने जाने को मजबूर है। इस मामले में एम पूर्व विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सोते नजर आ रहे हैं। उक्त नाले पर कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इस नाले के ऊपर से होकर छोटे स्कूली बच्चों सहित आमजन को रोजना गुजरना पड़ रहा है। बता दें कि मानसून आने में बस अब कुछ ही समय बाकी है। लेकिन अधिकारी अब तक इस जल जमावड़े का निदान नहीं कर पाए है। साफ सफाई करने के बजाए अधिकारी बीमारियों को न्यौता दे रहे है। अब इस समस्या का समाधान कौन करेंगा।

Comentarios


bottom of page