top of page

भायंदर रेलवे स्टेशन के बाहर शौचालय की व्यवस्था ना होने से यात्री परेशान

Writer's picture: Meditation MusicMeditation Music


bhaayandar relave steshan ke baahar shauchaalay kee vyavastha na hone se yaatree pareshaan

भायंदर। भायंदर रेलवे स्टेशन के बाहर शौचालय की व्यवस्था ना होने से यहां के यात्रियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। भायंदर (पूर्व) प्रशांत हॉटेल के सामने के रिक्शा स्टैंड के पास पहले शौचालय की व्यवस्था थी। इस शौचालय का प्रयोग यहां के यात्री और शहर के नागरिक करते थे। अभी इस जगह पर रेलवे द्वारा इमारत का निर्माण कराया जा रहा है।

इस इमारत के निर्माण के कारण करीब एक साल पहले वहां शौचालय को तोड़ दिया गया था। इस शौचालय को तोड़ ने के बाद यहां के लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। जिसमे खास कर के महिलाओं, बुजुर्ग, डायबीटीस एवं अन्य बिमारी के मरीजों को काफी दिक्क़त हो रही है।

Kommentare


bottom of page