पुणे : पुणे जिले के यवत के पास राज्य परिवहन निगम की बस का भयानक हादसा सामने आया है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई और बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसके बारे में विस्तृत जानकारी यह है कि आज दोपहर पुणे जिले के दौंड तालुका में यवत के पास पुणे-सोलापुर रोड पर एक गंभीर बस दुर्घटना हुई । बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. इसमें करीब 30 यात्री घायल हो गये.
महाराष्ट्र परिवहन निगम की यह बस पंढरपुर से मुंबई जा रही थी . लेकिन पुणे जिले के यवत के पास सहजपुर गांव की सीमा में यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में करीब 30 यात्री घायल हो गए हैं.
हादसे में घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस समेत स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। बताया जा रहा है कि हादसा बस ड्राइवर के नियंत्रण खोने से हुआ.
Comments