वसई : लव जिहाद और रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देकर अपने लिव-इन पार्टनर से 30 लाख की रंगदारी मांगने वाली महिला
को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नवघर पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता का नाम सैयद अनवर इसामुद्दीन हुसैन (36) है और वह नया नगर, मीरा रोड का रहने वाला है।
पुलिस को दी गई उनकी शिकायत के मुताबिक, वह दिसंबर 2023 से संध्या अदाते (33) के साथ भायंदर में लिव-इन रिलेशनशिप में
रह रहे थे। जनवरी से ही संध्या उससे मामूली बात पर झगड़ने लगी थी। इसके बाद कुछ ही दिनों में वह पैसे की मांग करते हुए उसे
परेशान करने लगी।
हुसैन ने शिकायत की है कि डेनी ने लव जिहाद, रेप और एट्रोसिटी का केस करने की धमकी देकर 30 लाख की रंगदारी मांगी है.
हुसैन ने यह भी आरोप लगाया है कि उसने हुसैन के दोस्त नीलेश सोनी और अन्य के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज
करने की धमकी दी थी।
इस मामले में नवघर पुलिस ने संध्या अदाटे के खिलाफ जबरन वसूली, धोखाधड़ी के विभिन्न आरोपों के तहत मामला दर्ज कर उसे
गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी संध्या अदाटे पहले से ही शादीशुदा है और उसके पति के खिलाफ फैमिली कोर्ट में मुकदमा लंबित है।
Comments