top of page
  • Writer's pictureRavi Nishad

बिजली बिल की बढ़ोत्तरी के खिलाफ शिवसेना का आंदोलन।

मुंबई।

शिवसेना (उद्धवसाहेब बालासाहेब ठाकरे) ईशान्य मुंबई विभाग क्रं.8 के सौजन्य से 2 जुलाई को घाटकोपर पश्चिम वेलकम होटल के सामने बिजली बिल में की गई बढ़ोत्तरी के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना ईशान्य मुंबई विभाग क्रमांक 8 के विभागप्रमुख सुरेश पाटिल के नेतृत्व में पुरानी चालो में रहने वाले लोगो व झोपडपट्टी में रहने वालो का बिजली बिल बहुत अधिक आ रहा है।जिसमे सहूलियत देने व 300 युनिट तक का बिल माफ़ करने की मांग व स्मार्ट मीटर जल्द से जल्द निकालने की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन किया गया। जिसमे स्थानीय जनता के साथ साथ भारी संख्या में शिवसैनिक शामिल हुए। घाटकोपर ईशान्य मुंबई विभाग क्रमांक 8 के विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में उपविभाग प्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया,पूर्व उपविभाग प्रमुख महेश जंगम,युवासेना शिवसेना के लालजी निषाद सहित अन्य महिला-पुरुष पदाधिकारी, विधानसभा प्रमुख,विधाँसभ संघटक,विधानसभा समन्वयक,विधानसभा निरीक्षक,पूर्व नगरसेवक- नगरसेविका,सह संघटक,सह समन्वयक,उपविभाग समन्वयक,इस छेत्र के सभी शाखा प्रमुख,युवासेना युवक-युवती उपसचिव,सह सचिव,मुंबई समन्वयक, विभाग-अधिकारी,उपविभाग अधिकारी,विधानसभा. सचिव विधान सभा.समन्वयक,शाखा अधिकारी, ग्रा.सं.कक्ष पदाधिकारी सभी अंगीकृत संघटना पदाधिकारी व तसेच सभी उपशाखा प्रमुख,गट प्रमुख, शिवसैनिक,युवासैनिक भारी संख्या में इस आंदोलन में शामिल हुए।


Bình luận


bottom of page