मुंबई। घाटकोपर पूर्व पंतनगर पुलिस की हद में पुलिस के संरक्षण में आज भी कई ठिकानों पर अवैध कारोबार शुरू है।जिसको लेकर इस छेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।जब की गत सप्ताह ही इस पुलिस हद के 4 जुआघरों पर अपराध शाखा यूनिट 7 की पुलिस ने कार्यवाई की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घाटकोपर पूर्व स्थित पंतनगर पुलिस की हद के कामराज नगर रमाबाई कॉलोनी व स्टेशन के आस पास अनेक ठिकानों पर मटका,जुआघर, लॉटरी सेंटर व क्लब खुलेआम चल रहे हैं।पुलिस के संरक्षण चल रहे हैं।जिनके पास से यहां के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रविदत्त सांवत का अडरली माने मासिक वसूली करता है।जिसकी चर्चा पुरे जोन की पुलिस में काफी लंबे समय से है।
गत सप्ताह ही एक गुप्त सुचना पर अपराध शाखा यूनिट 7 की पुलिस ने ध्दाकेबाज कार्यवाई की थी।बताया जाता हैं की यूनिट 7 की पुलिस ने सहपुलिस आयुक्त सुहास वारके,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विरेश प्रभु,पुलिस उपायुक्त संग्रामसिंह निशानदार,सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में ही घाटकोपर स्टेशन के आस पास के 4 लॉटरी सेंटर मतलब जुआघरो पर छापामारी की थी।जिसमे पुलिस ने 5 मोबाइल फोन,4 सीपीयू,5 मॉनिटर,प्रिंटर मशीन,की-बोर्ड,राउटर व ऑन लाइन निकाल के चार्ट के साथ साथ 67 हजार 810 रुपए नगद जब्त किए थे।
उक्त कार्यवाई में पुलिस के अनुसार 9 लॉटरी खेलने वालो के साथ 1 मालिक,6 चालक,9 ग्राहक मतलब जुआरियो सहित कुल 16 लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया था।और पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 35/2022 जुगार प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 4 (अ),5 महाराष्ट्र जुगार अधिनियम की अलग अलग धाराओ के तहत मामला दर्ज किया था।पुलिस के विशेष सूत्र बताते हैं की अब पुनः उक्त लॉटरी सेंटर शुरू हो चुके हैं जिन्हें सीनियर के अडरली माने का संरक्षण प्राप्त है।पुलिस के एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर इस संवाददाता को बताया की कामराज नगर व रमाबाई कॉलोनी में आज भी क्लब चल रहे हैं।खुलेआम नशीले पदार्थ बेचने का काम हो रहा है।जिनसे माने मासिक नजराना लेता है !
Comments