top of page

प्रमुख समाजसेवक भाजपा घाटकोपर विधानसभा महामंत्री ने दी जनता को सुभेच्छा

Writer's picture: Ravi NishadRavi Nishad

मुंबई। प्रमुख समाजसेवक व घाटकोपर पूर्व भाजपा महामंत्री सुशिल गुप्ता ने लक्ष्मीपूजन दीपावली व हिन्दू नववर्ष की इस छेत्र की तमाम जनता को सुभेच्छा दी है।


कल यानी लक्ष्मीपूजन के अवसर पर समाजसेवक सुशिल भाई गुप्ता ने अपने द्वारा भेजे गए एक संदेश में कहा है की लक्ष्मीपूजन दीपावली व हिंदू नववर्ष आप सभी का खुशियो से भरा रहे सभी लोग स्वस्थ्य व निरोगी रहे।


यह पर्व सभी के लिए खुशहाली लेकर आए भी की मनोकामना पूरी हो मंगलमय हो।उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा है की सभी दोस्त परिचित सुभ चिंतक सदा निरोगी स्वस्थ्य रहे खुशहाल रही यही मेरी मनोकामना है।

コメント


bottom of page