top of page

पुलिस ने जुर्माना लगाया 12 करोड़, वसूला डेढ़ करोड़

Writer: BB News LiveBB News Live


police ne jurmana

अंबरनाथ : उल्हासनगर, बदलापुर में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों को वर्षभर में 11 करोड़ 93 लाख रुपए का जुर्माना किया है, जिसमें से एक करोड़ 51 लाख रुपए अब तक वसूल किए गए हैं. वाहन चालकों ने लगभग 10 करोड़ 50 लाख रुपए अदा नहीं किए हैं. इन शहरों में दिसंबर के आखरी हफ्ते में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध जोरदार मुहिम शुरू करके आनलाइन जुर्माना वसूल किया जा रहा है. उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर शहर में 2 और 4 पहिया वाहनों की संख्या में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है. अंबरनाथ के चार मुख्य चौक पर सिगनल बिठाए गए हैं. लेकिन वह अब तक कार्यान्वित नहीं किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों पर मोबाइल पर बोलना, रिक्शा चालकों पर गणवेश नहीं पहनना, दो पहिया वाहनों पर हेल्मेट नहीं पहनना, परमिट का नहीं होना, ऐसे विविध कारणों को लेकर तीनों शहरों में वर्ष भर में एक लाख 54 हजार 672 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है. कुल 11 करोड़ 93 लाख 67 हजार 650 रुपए जुर्माना लगाया गया है. एक वर्ष में एक करोड़ 51 लाख 2 हजार 500 रुपए दंड वसूल किया गया है. ऐसी जानकारी उल्हासनगर ट्रैफिक पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त विजय पोवार ने दी है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ये जुर्माना वसूली करने की कार्रवाई शुरू है. इस दरम्यान राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहन नियम अनुसार 194 केस न्यायालय में दाखिल करके चार लाख 16 हजार 400 रुपए शासन में जमा किए गए हैं. वर्षभर में दोपहिया पर ट्रिपल सीट के 7382 के, मोबाइल पर वाहन चलाते हुए बोलने वाले 4435, सीट बेल्ट नहीं लगानेवाले 14 हजार 793, बिना परवाना 1788, ड्रंक एंड ड्राइव के 248 केस दर्ज किए गए हैं।

留言


bottom of page