अहेरी विधानसभा क्षेत्र में शराब भी जब्त की
गड़चिरोली: महाराष्ट्र विधानसभा का चुनावी कार्यक्रम शुरू है। जिसके तहत राज्य के साथ ही जिले में आचार संहिता लागू की गई है। आचार संहिता का भंग न हो इसके निर्देश देते हुए चुनाव निर्णय अधिकारी ने स्थिर व घुमंतू दस्ते नियुक्त किए गए है। इन दस्तों द्वारा सीमाओं पर निगरानी तथा कार्रवाई शुरू की गई है। जिसके तहत नियुक्त दस्ते द्वारा अहेरी विधानसभा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 7 लाख 50 हजार रुपए की राशि जब्त की गई है। इसके साथ ही करीब सवा लाख की अवैध शराब व दोपहिया भी जब्त की गई है।
यह कार्रवाई 27 अक्टूबर से 3 नवंबर के कालावधि में की गई। चुनावी प्रक्रिया के दौरान नामांकन पीछे लेने तथा चुनावी चिन्ह वितरित होने के बाद दोपहर 4 बजे के दौरान चुनाव निरीक्षक (सामान्य) अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में तथा चुनाव निरीक्षक (पुलिस) अनुपम शर्मा के प्रमुख उपस्थिती में चुनाव आदर्श आचार संहिता संदर्भ में प्रत्याशियों की सभा आयोजित की गई।
इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस संदर्भ में सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई। आचार संहिता का उल्लंघन होने पर नोडल अधिकारी से संपर्क करने का आह्वान किया। इस दौरान चुनाव निर्णय अधिकारी द्वारा नियुक्त किए गए स्थिर व घुमंतू निगरानी दस्ते द्वारा 27 अक्टूबर से 3 नवंबर के दौरान 1 लाख 22 हजार 140 रुपए की शराब व 35 हजार रुपए की दोपहिया जब्त कर आरोपियों के खिलाफ सिरोंचा व अहेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जिला कोषागार में जमा की राशि
वहीं इस दौरान 7 लाख 50 हजार रुपए की राशि भी जब्त कर राशि जिला कोषागार व पुलिस थाना अहेरी में जमा किए जाने की जानकारी दी गई। चुनाव शांति से संपन्न कराने के लिए सभी सहयोग करने के निर्देश दिए। सभा में चुनाव निर्णय अधिकारी कुशल जैन, सहायक जिलाधिकारी तथा एटापल्ली के उपविभागीय अधिकारी नमन गोयल, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी तथा अहेरी के तहसीलदार बालाजी सोमवंशी आदि उपस्थित थे।
Comments