top of page
  • Writer's pictureMeditation Music

पुलिस का मोबाइल शॉप पर छापा... ढाई हजार सिम मिले



 Police raid on mobile shop... 2.5 thousand SIMs found
Police raid on mobile shop... 2.5 thousand SIMs found

मुंबई : महाराष्ट्र में हुए साइबर अपराध का सुराग लगाते हुए महाराष्ट्र की पुलिस रविवार को जिले के टड़ियावां कस्बे पहुंच गई। स्थानीय पुलिस के सहयोग से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों के पास से पुलिस को तकरीबन ढाई हजार सिम और बीस मोबाइल फोन भी मिले हैं। इनका इस्तेमाल साइबर अपराध में किए जाने की पुष्टि प्राथमिक जांच में हुई है। महाराष्ट्र के नागपुर जनपद से आई साइबर ब्रांच और क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को टड़ियावां कस्बे में एक मोबाइल शॉप पर छापा डाला।

दुकान से चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक साइबर अपराध करने में इस्तेमाल किए जाने वाली मेल आईडी और कुछ अन्य तकनीकों के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ती है। नागपुर में दर्ज मामलों में जब ओटीपी और यूआरएल के जरिए जांच हुई तो पता चला कि टड़ियावां से ही कुछ लोग ओटीपी बताते हैं। जांच में पता चला है कि एक मोबाइल शॉप पर सिम बेचे जाते हैं।

सिम के खरीदार को आधार कार्ड लेकर सिम दिया जाता है। बाद में उसी आधार कार्ड पर दाे-तीन और मोबाइल नंबर आवंटित कर दिए जाते हैं, जबकि पहले दिया गया नंबर बंद कर दिया जाता है। बाद में दिए गए मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल साइबर क्राइम में प्रयोग होने वाली मेल आईडी और ओटीपी के लिए किया जाता है। टड़ियावां के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र की पुलिस टीम ने छापा डाला है। चार लोगों को हिरासत में लिया है। बड़े पैमाने पर सिम और मोबाइल बरामद हुए हैं।

コメント


bottom of page