top of page

पालघर में झगड़े के बाद पत्नी की हत्या... मजदूर पति गिरफ्तार

Writer's picture: Meditation MusicMeditation Music


 Wife murdered after fight in Palghar... Laborer husband arrested
Wife murdered after fight in Palghar... Laborer husband arrested

पालघर: पालघर में झगड़े के बाद अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 44 वर्षीय एक ईंट भट्ठा मजदूर को गिरफ्तार

किया है. पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार-शनिवार की रात मजदूर ने अपनी पत्नी की हत्या की थी. यह मामला वाडा तालुका के

अंबिस्टे गांव की है. एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में अक्सर घरेलू मुद्दों को लेकर झगड़ा होता रहता था. पत्नी पति के विवाहेतर संबंध को लेकर उसका विरोध करती थी. इस कारण दोनों के बीच विवाद होता था. साथ ही वह अपने पति के शराब पीने की आदत से परेशान थी.

वाडा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर दत्ता किंडरे ने बताया कि झगड़े के बाद देर रात को आरोपी पति ने पत्थर से कूच-कूचकर

34 वर्षीय अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को पास के कुल्टे गांव से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति पत्नी की हत्या के बाद

भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है.

Comments


bottom of page