मुम्बई। पवई के मोरारजी नगर , जय भीम नगर और गौतम नगर झोपड़पट्टी में डॉक्टर्स डे के अवसर पर यहां के अनेक डॉक्टरों को भाजपा अंधेरी और जोगेश्वरी के बारह वार्डों के प्रभारी ओर अंधेरी विधानसभा पूर्व से भाजपा के सशक्त उम्मीदवार मुरजी भाई पटेल की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बता दें कि शुक्रवार को डॉक्टर्स और चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस था। पवई जैसी गरीब बस्तियों में लोगों स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे डॉक्टरों को इस अवसर पर भाजपा नेता मुरजी भाई पटेल की ओर से पेंसिल, रबर, पट्टी, घड़ी और छतरी का वितरण करवाया गया। छतरी और घड़ी के वितरण के दौरान मुरजी पटेल ने पत्रकारों से कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप माने जाते हैं। ऐसे में डॉक्टर्स डे के अवसर पर उनका सम्मान करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। छतरी वितरण मुरजी पटेल काका के समर्थक रोशन पुजारी और चंद्रशेखर द्वारा किया गया।
Comentarios