top of page
Writer's pictureMeditation Music

परेशान पति ने की आत्महत्या तो लाश के साथ तंत्र-मंत्र करने लगी पत्नी



Troubled husband commits suicide, wife starts doing tantra mantra with his dead body
Troubled husband commits suicide, wife starts doing tantra mantra with his dead body

नासिक : नासिक जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति के आत्महत्या करने के बाद पत्नी ने उसकी लाश के सामने तंत्र पूजा शुरू कर दी। घटना का वीडियो सामने आया तो बवाल मच गया। वहीं, पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि पत्नी मानसिक रूप से बीमार है। इस वजह से उसने ऐसा किया है।

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक घटना महाराष्ट्र के नासिक रोड पुलिस थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां 11 सितंबर को नवनाथ घायवटे नाम के एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी पत्नी मृत पति के सामने ही तंत्र क्रिया करती हुई नजर आ रही है।

पारिवारिक समस्याओं से परेशान था पति

फिलहाल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक पारिवारिक समस्याओं के चलते परेशान था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की। वहीं उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। इसी वजह से उसने पति का अंतिम संस्कार करने की बजाय उसकी लाश के सामने तंत्र पूजा शुरू कर दी।

युवती के सिर में चुभो दी थी 85 सुइयां

तंत्र-मंत्र का ऐसा ही मामला जुलाई के महीने में ओडिशा में सामने आया था, जहां एक युवती के सिर से 85 सुइयां निकली थी। यह युवती अपनी मां के निधन के बाद काफी परेशान रहती थी। ऐसे में वह एक तांत्रिक से मिली थी और तांत्रिक ने उसके सिर में 85 सुइयां चुभो दी थी। सिरदर्द की शिकायत होने पर वह अस्पताल पहुंची तो सिटी स्कैन में सुइयां सामने आईं। इसके बाद सभी सुइयों को निकाला गया और पुलिस के घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और जांच की थी कि किसी और व्यक्ति के साथ उसने ऐसा न किया हो।

Comments


bottom of page