top of page
  • Writer's pictureMeditation Music

पति ने कर दी पत्नी की निर्मम हत्या, पति गिरफ्तार



Husband brutally murdered his wife - husband arrested
Husband brutally murdered his wife - husband arrested

मुंबई। कांजुरमार्ग में पत्नी की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने पति को पकड़ लिया। आरोपी, जो शुरू में पीड़िता से फेसबुक पर

मिला था और बाद में उससे शादी कर ली, अब उसकी मौत में फंस गया है।

क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस को कांजूरमार्ग स्थित एक झुग्गी बस्ती में बदबू आने की शिकायत

मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो महिला बेडशीट में लिपटी हुई मिली. महिला का शव मिला, जिसे

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जहां इस बात की पुष्टि हो गई कि महिला की हत्या की गई है. इस मामले की समानांतर जांच कर

रही क्राइम ब्रांच ने आरोपी पति राजेश यादव को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया कि क्राइम

ब्रांच की टीम ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे गाजीपुर से हिरासत में लिया.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. वहीं से दोनों ने नंबर एक्सचेंज करना शुरू कर

दिया. दोनों आपस में बातें करने लगे. यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों शादी करना चाहते थे।एक अधिकारी ने

बताया कि लड़की राजेश से शादी करने के लिए उड़ीसा से मुंबई आई थी, लेकिन राजेश हर दिन शराब पीकर आता था, जो महिला

को पसंद नहीं था. उसने इसका विरोध किया. दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके चलते उसने दीपा यादव (22) की हत्या कर दी. लड़के

ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने छह महीने पहले शादी की थी. जिसके बाद दोनों साथ रहते थे। लेकिन इस बार झगड़े के बाद

आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

Comments


bottom of page