मुंबई। घाटकोपर पंतनगर पुलिस की हद में रहने वाली दो नाबालिग युवतियों के अचानक लापता होने के मामले को यहां की पुलिस ने सुलझा लिया है।दोनों युवतियों को पुलिस ने दिल्ली से खोज निकाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटकोपर रमाबाई कॉलोनी में दो नाबालिग युवतियां अपने परिजनों के साथ रहकर यहां के गुरुकुल हाई स्कुल में पढ़ाई करती हैं।जो की 20 नवंबर को अचानक लापता हो गई थी।जिसकी शिकायत उनके परिजनों ने पंतनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई।उसके बाद यहां के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर अहवाड़ के निर्देश पर यहां के मिसिंग स्टॉफ के पीएसआई सुभाष हमरे व महिला पुलिस कर्मी सोनाली शिंदे उन लापता युवतियों की तलाश में जुट गए।श्री हमरे ने अपने मानवी जांच यंत्रणा का उपयोग करते हुए उन दोनों के माता पिता,परिजनों व उनके सहेलियों से पूछतांछ करना शुरू किया।साथ ही साथ उनके मोबाइल द्वारा मोस्ट कॉलर को अपनी जांच में शामिल किया।पुलिस सूत्र बताते हैं की श्री हमरे ने जांच पड़ताल व पूछतांछ करते हुए उन दोनों के दिल्ली में होने की जानकारी प्राप्त की।बस क्या इतनी जानकारी मिलते ही श्री हमरे ने फ़ौरन दिल्ली पुलिस को संपर्क कर लापता दोनों युवतियों को ट्रेस कर लिया है।जिसकी सुचना देकर संबंधित पुलिस के माध्यम से उन्हें सुरक्षित दिल्ली के एक महिला बाल सुधार गृह में रखवाया और वह फ़ौरन वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।पुलिस की इस तत्परता को देख उनके परिजनों ने पुरे पंतनगर पुलिस का आभार माना है।और अपनी बेटियो को सही सलामत पाकर ख़ुशी जाहिर की है।
Comments