top of page
Writer's pictureRavi Nishad

पंतनगर नगर पुलिस के मोबाइल मिसिंग स्टॉप ने 24 घन्टे में मोबाइल खोज निकाला


मुंबई। घाटकोपर पंतनगर पुलिस की हद के कामराज नगर के एक युवक का खोया हुआ मोबाइल यहां के मिसिंग स्टॉप ने 24 घन्टे के भीतर खोज निकाला है।जिसे पीड़ित युवक को प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की मौजूदगी में वापस किए जाने की जानकारी मिली है।


पंतनगर पुलिस की हद में रहने वाले एक युवक का मोबाइल फोन 26 नवंबर को मिसिंग हो गया था।जिसकी शिकायत पीड़ित युवक ने पंतनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्र.एमआर.1740/2024 के तहत दर्ज करवाया था।प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर अहवाड़ के निर्देश पर यहां के मोबाइल मिसिंग स्टॉप के हेड कांस्टेबल संतोष गीध ने इस मामले की जांच करते हुए पीड़ित युवक के मोबाइल को ट्रेस कर उसे रिकवर किया।उसके बाद 27 नवंबर को महिला पीएसआई मैना चट व प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री अहवाड़ की उपस्थित में श्री गीध ने पीड़ित युवक को उक्त मोबाइल वापस किया है।अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर पीड़ित ने इस मामले से संबंधित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी का आभार माना है।

Comments


bottom of page