top of page
Writer's pictureBB News Live

निर्मात्री एकता कपूर ने किया श्री सिद्धिविनायक का दर्शन




मुंबई। फिल्म जगत की चर्चित धारावाहिक निर्मात्री एकता कपूर ने दादर प्रभादेवी स्थित श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बाप्पा का आशीर्वाद के लिए उनकी आरती की।उनकी फिल्म,एक विलेन रिटर्न्स का देश भर में प्रदर्शन हो रहा है।इसी परिपेक्ष्य में एकता कपूर ने श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में जाकर फिल्म की कामयाबी के लिए बाप्पा से प्रार्थना किया।इस मौके पर श्रीसिद्धिविनायक देव स्थान मंदिर के मुख्य न्यासी सर्वश्री राजाराम देशमुख ने उनको श्रीसिद्धिविनायक का पट्टा पुष्प और श्रीफल देकर फिल्म की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

Comments


bottom of page