top of page
Writer's pictureRavi Nishad

नाशिक लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस के हत्थे चढ़े 10 महाचोर


नाशिक। शहर व ग्रामीण भागो में अलग अलग ठिकानों पर चोरी लूटपाट करने वाले एक गिरोह के 10 आरोपियों को लोकल क्राइम ब्रांच की पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला है।जिसकी जानकारी पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके दी है।


गौरतलब है की नाशिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधीन के अलग अलग पुलिस थानो की हद में बढ़ते चोरी लूटपाट की घटनाओ को ध्यान में रखते हुए लोकल क्राइम ब्रांच की पुलिस को पूरी तरह टाइट किया गया था।जिसके तहत पुलिस ने खबरियो को भी सक्रिय किया था।जिसके बाद एक गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 233/2024 भादवी 392,341 व 34 के मामले के आरोपी की पुलिस को सुराग लग गया।उक्त सुराग के तहत पुलिस ने धीरे धीरे करके इस मामले के कुल 10 आरोपियों को हिरासत में लिया।उसके बाद पुलिस की जांच में मालुम पड़ा की इस गिरोह ने कुल 4 चोरी,1 घरफोडी व 4 मोटर पंप चोरी की घटना को इन आरोपियों ने अंजाम दिया है।पुलिस सूत्र बताते हैं की पुलिस ने यह कार्यवाई नाशिक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने,अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती,उपविभागीय अधिकारी नितिन गनापुरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध निरीक्षक राजू सुर्वे,पुलिस निरीक्षक दत्ता कांभिरे,पुलिस हवलदार गिरीश निकुंभ,सुभाष चोपड़ा,शरद मोगल व उनकी टीम में शामिल अन्य पुलिस कर्मचारियों ने की है।

Comentários


bottom of page