लोकसभा उपचुनाव में सबसे आगे निकले रवीन्द्र चव्हाण।
नांदेड.महाराष्ट्र के एक मात्र लोकसभा उपचुनाव में अब स्थिति धीरे धीरे साफ़ हो रही है।नांदेड के वाजेगाव में महाविकास आघाडी तथा काँग्रेस पक्ष सांसद चुनाव के उमीदवार श्री रवींद्र वसंतराव चव्हाण व विधानसभा चुनाव नांदेड दक्षिण के उमीदवार मोहन अण्णा हंबर्डे की प्रचार रैली निकाली गई।जिसमे श्री चव्हाण व श्री हंबर्डे जी के लिए हजारो की भीड़ शामिल थी।उनके प्रचार रैली का नेतृत्व कर रही नांदेड जिला कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष सौ.नाज़ताई शेख ने बताया हमारे दोनों उम्मीदवार भारी मतो से जीत रहे हैं।विरोधी अभी से हताश हो गए हैं।उनके प्रचार रैलियों में भाड़े की भीड़ आ रही है।हमारे दोनों निष्ठावतो के लिए मतदाताओ की भीड़ उमड़ रही है।लोग खुद होकर हमारे उमीदवारो के लिए जमा होकर प्रचार कर रहे है।
श्रीमती नाजताई शेख ने कहा है महिला काँग्रेस जिल्हा स्तर के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता दिन रात एक करके काम कर रहे है जीत हमारी ही होगी इसमें कोई शंका नहीं है।इस अवसर पर दिपिका ताई हंबर्डे के अध्यक्षता में छेत्र के नागरिको से संवाद साधा गया सभी ने अपना समर्थन देने का वादा किया है।श्रीमती शेख ने इस प्रचार रैली में शामिल सभी का आभार माना है।
Comments