top of page
Writer's pictureBB News Live

धारावी पुनर्विकास को मिलेगी गति

एक महीने में रेल्वे की जगह का हस्तांतरण किया जाएगा, सांसद राहुल शेवाले जी के प्रयास को मिली सफलता



दिल्ली। रेल्वे की लगभग 45 एकड़ जगह का हस्तांतरण ना होने की वजह से प्रलंबित धारावी पुनर्विकास को आखिर कर गति मिलेगी। एक महीने में रेल्वे की जगह का हस्तांतरण  राज्य सरकार को किया जाएगा, ऐसा आश्वासन रेल्वेमंत्री अश्विनी वैष्णव जी की ओर से दिया गया है। इस विषय पर लगातार निवेदन सादर करनेवाले सांसद राहुल शेवाले जी ने ये जानकारी दी है। इस वक्त सांसद राहुल शेवाले के साथ सांसद श्रीकांत शिंदे और सांसद श्रीरंग बारने मौजूद थे।आशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी के पुनर्विकास प्रकल्पके लिए रेल्वे की लगभग 45 एकड़ जगह का राज्य सरकार को हस्तांतरण किया जानेवाला था। इस लिए राज्य सरकार ने रेल्वे को 800 करोड़ रुपए भी दिए। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से पिछले कुछ सालों से ये जगह राज्य सरकार को उपलब्ध नहीं हो पाई थी। पिछले कुछ सालो से इस विषय पर लगातार मांग करनेवाले सांसद राहुल शेवाले जी ने रेलवेमंत्री से मुलाकात कर उन्हें निवेदन दिया। इस निवेदन के बाद,  रेल्वे की जगह एक महीने में हस्तांतरित की जाने का आश्वासन रेल्वेमंत्री की ओर से दिया गया।


Comments


bottom of page