top of page
Writer's pictureBB News Live

दिशा महिला मंच के तीसरे वर्धापन दिन पर चिकित्सा शिविर का आयोजन



मुंबई। दिशा महिला मंच का तीसरा वर्धापन शुक्रवार 5 अगस्त को कामोठे में मनाया गया।इस अवसर पर दिशा महिला मंच के सौजन्य से कामोठे पुलिस स्टेशन में मुफ़्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

दिशा महिला मंच की अध्यक्षा नीलम ताई आंधले ने बताया की इस बार हमारी संस्था के तीसरे वर्धापन दिन पर कामोठे पुलिस स्टेशन में भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे पनवेल विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त भागवत सोनावणे व वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक स्मिता जाधव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।श्रीमती आंधले ने बताया की इस अवसर पर डायबेटिस हेल्थ फाउंडेशन चॅरिटेबल ट्रस्ट पनवेल माध्यम से ब्लड प्रेशर व डायवेटिज की जांच पड़ताल की गई।इसके अलावा यहां की महिला पुलिस कर्मचारियों की अलग अलग बीमारियो की जांच पड़ताल कर उचित उपाय योजना के सुझाव संबंधित डॉक्टरों ने उन्हें दिया है।


कार्यक्रम के दौरान मंच की अध्यक्षा ने अपनी संस्था के तीन साल के कार्यकाल पर प्रकाश डाला।जब की दिशा महिला मंच व्यासपीठ के प्रमुख सहयोगी पदाधिकारी कणा विद्या मोहिते व ख़ुशी सावर्डेकर ने महिला सक्षमीकरण व सबलीकरण की दृष्टी पर आगे की अपनी रणनीति के बारे में कार्यक्रम में शामिल लोगो को बताया है।इस अवसर पर भारी संख्या में लोग शामिल होकर दिशा महिला मंच को अपनी सुभेच्छा दिए है।कार्यक्रम में शामिल सभी मान्यवरों का आभार मानने का काम नीलम ताई आंधले,ख़ुशी सावडेकर व विद्या मोहिते ने किया है।

Comments


bottom of page