top of page
Writer's pictureMeditation Music

दो युवकों ने झरने से लगाई मौत वाली छलांग, एक की हो गई मौके पर मौत



 Two youths took a fatal jump from the waterfall - one died on the spot - the video is painful
Two youths took a fatal jump from the waterfall - one died on the spot - the video is painful

पालघर : पालघर में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली है। यहां पालघर के जव्हार इलाके के प्रसिद्ध दाभोसा झरने में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल घटना रविवार की है। दोपहर दो बजे के करीब कुछ युवक झरने के पास नहाने के लिए पहुंचे। इस दौरान दौरान दो युवक झरने की 120 फींट ऊचाई वाले स्थान स्थान पर चढ़ गए। इसके बाद दोनों कुछ वक्त लेने के बाद वहां से छलांग लगा देते हैं। पूरी घटना को युवक के दोस्त द्वारा फोन के कैमरे में रिकॉर्ड की जा रही थी।

झरने में लगाई मौत वाली छलांग

छलांग लगाने वाले युवकों का नाम माज शेख और जोएब है। माज शेख जिसकी आयु 24 वर्ष है, छलांग लगाने के बाद उसकी मौत हो गई, जबकि जोएब को गंभीर चोट आई है। जोएब को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक दाभोसा झील घूमने के लिए मंबई से सटे मीरा रोड के कशिमिरी से 3 युवक आए थे और तीनों ही दोस्त हैं। दोनों युवकों के झरने से छलांग लगाने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक कैसे झरने की ऊंचाई वाली पत्थर पर चढ़े हुए हैं जो छलांग लगाने जा रहे हैं।

वीडियो आया सामने

तभी कुछ मिनट वीडियो के चलने के बाद दोनों लड़के छलांग लगा देते हैं। दोनों जब पानी में गिरते हैं तो तेज आवाज होती है। इसके बाद पानी में कुछ सेकेंड तक चीजें शांत रहती है। दोनों ही पानी के बाहर नहीं निकलते हैं। हालांकि कुछ देर बाद जोएब पानी से बाहर निकलकर तैरने का प्रयास करने लगता है। लेकिन दूसरा युवक माज शेख छलांग लगाने के बाद से पानी के भीतर ही रह जाता है और वह बाहर नहीं निकल पाता है। इस दौरान वहां मौजूद तीसरा दोस्त जोएब से पूछता दिख रहा है कि माज कहां हैं। बता दें कि माज की मौत हो गई है और एक अन्य युवक का इलाज जारी है।

Comments


bottom of page