top of page
Writer's pictureBB News Live

देशी कट्टे और जिन्दा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार




मुंबई। घाटकोपर के रेलवे पुलिस कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो रिक्शा में देशी कट्टे व जिन्दा कारतूस लेकर घूम रहे चालक समित दो लोगों को पंतनगर पुलिस ने खबरी की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर इनके पास से हथियार बरामद किया है। पंतनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश केवले ने बताया किथाना क्षेत्र में चलाए गए कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गुप्त मुखबिर से मिली सूचना मिली एक ऑटो रिक्शे में 2 लोग रेलवे पुलिस पेट्रोल पंप के पास खतरनाक हथियार लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर गुरुवार रात जाल बिछाया और साढ़े दस बजे के करीब जैसे ही रिक्शा क्र. एमएच 02 एफएल 0475 के पेट्रोल पंप पर आते ही पुलिस ने आरोपी को भागने का कोई मौका दिए बिना सुरक्षित हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो इन आरोपियों के पास से एक देशी बंदूकों और जिंदा कारतूस मिले पुलिस ने हथियार संबंधित लाइसेंस की मांग की तो पता चला कि उनके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला जिसके बाद पुलिस इन्हे पुलिस थाने लेकर आई और मामला दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया।

Comentários


bottom of page