top of page

देवर व ननद ने मिलकर भाभी को जलाया

Writer: BB News LiveBB News Live

उपचार के दौरान पीड़िता की हुई मौत


मुंबई। भांडुप पुलिस की हद में रहने वाली 32 वर्षीय महिला के देवर व ननद ने मिलकर आग के हवाले कर दिया।जिसकी फोर्टीज अस्पताल में इलाज के दौर मौत होने की जानकारी मिली है।इस मामले में भांडुप पुलिस ने पहले हत्या का प्रयास व पीड़िता की मौत होने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भांडुप पश्चिम बिस्मिला चाल जकेरिया कंपाउंड में सायरा बानो मसिउल्ला खान 32 नामक एक महिला अपने परिजनों के साथ रहती थी।बताया जाता है की पहले इन लोगो में मामूली सी बात पर कुछ विवाद हुआ था।जिसके चलते पीड़ित महिला के देवर बरकत खान ने 27 दिसंबर को पीड़िता के उपर किरोसिन डाला और उसकी ननद अंजुम खान ने माचिस जलाकर आग के हवाले कर दिया।जब पीड़िता ने जोरजोर से चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग जमा होकर जलती हुई सायरा को बुझाने का काम किये।उन लोगो ने फ़ौरन सायरा को फोर्टीज अस्पताल पहुंचाया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।इस मामले में भांडुप पुलिस ने पीड़िता के देवर बरकत खान और ननद अंजुम खान के खिलाफ अपराध क्रमांक 778/2023 भादवी 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

 

תגובות


bottom of page