देवनार पशुवधगृह प्रशासन की लापरवाही बेहाल है बकरा ब्यापारी।
मुंबई।
मुंबई के देवनार स्थित बकरा मंडी के ब्यापारी ग्वाल व दलाल सभी परेशान है।यह परेशानी उन्हें देवनार पशुवधगृह के प्रशासन की लापरवाही के चलते झेलनी पड़ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवनार स्थित पशुवधगृह में हर मंगलवार व शनिवार को जानवरो के लिए मंडी लगती है।जहां हमेशा 25 से 30 हजार बकरे भेंड़ ब्यापारी बेचने के लिए लाते हैं।यहां के बकरा धक्का गेट से इन जानवरो को देवनार के बाहर निकाला जाता हैं।धक्का गेट के आस पास का आलम यह हैं की यहां के प्रबंधक की लापरवाही के कारण जहां देखो वहां कचरा और बरसाती पानी भरा हुआ दिखाई देता है।उसी कचरे और पानी में से इन ब्यापारियो को जानवर ले जाने पड़ते है।जिसके चलते यहां के ब्यापारी ग्वाल दलाल सभी परेशान है।गत दिनों इसको लेकर ऑल महाराष्ट्र खटीक एशोसीयसन के अध्यक्ष व महाराष्ट्र वाहतूक सेना सचिव हाजी अखिल ताडे ने एक शिकायत पत्र देकर म्हाब्यवस्थापक कलीम पाशा पठान से मांग की थी हम ब्यापारियो की समस्या को खत्म किया जाए।लेकिन श्री पठान इस मसले को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
Comments