top of page
Writer's pictureRavi Nishad

दर दर की ठोकर खा रही पीड़िता पुलिस है मौन

कॉफी में नशीली दवा मिलाकर अभिनेत्री से दुष्कर्म


पोर्न अभिनेता पर FIR दर्ज,8 माह बाद भी गिरफ्तार नहीं।



मुंबई:सत्ता पाने के लिए राजनेताओं को लाड़ली बहनें याद आती है.लेकिन जिन बहनों के साथ जुल्म हो रहें है उनके लिए वो आवाज़ नहीं उठाते हैं.इसी तरह का एक मामला सामने आया है कि,पिछले आठ माह से एक पीड़ित महिला इंसाफ के लिए पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगा रही है,लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है.हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है,लेकिन उसको गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है.


ओशिवारा पुलिस ने पोर्न फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता गौरव सिंह राजपूत (28) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.इस फरार आरोपी पर इलज़ाम है कि इसने शूटिंग के दौरान अपनी बॉलीवुड की 34 वर्षीय सहअभिनेत्री को धोखे से कॉफ़ी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.इतना ही नहीं उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करता रहा और बार बार उसके साथ दुष्कर्म किया,विरोध करने पर शादी का झांसा भी दिया लेकिन अंत में पीड़ित अभिनेत्री ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसे पिछले आठ माह से सिर्फ निराशा हाथ लगी है.जबकि पीड़िता का आरोप है कि,आरोपी उसे फोन कर केस वापस लेने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने जल्द उसे गिरफ्तार नहीं किया तो उसकी जान पर बन सकती है.इसके लिए उसने गत 31 अक्टूबर को वर्सोवा पुलिस में दोबारा शिकायत दर्ज कराई है.इस संबंध में जब संवाददाता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक गणेश गायके से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि,अभिनेत्री के साथ वारदात आरोपी ने राजस्थान में की थी,इसके लिए हमने एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच के लिए केस राजस्थान पुलिस करेगी.

Comments


bottom of page