top of page

डिलवरी मैन के लाखो के सामानों की चोरी, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

Writer's picture: BB News LiveBB News Live

मुम्बई। ट्रांबे पुलिस की हद में एक डिलवरी मैन के सामानों को चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाला है।पकड़े गए आरोपियों का नाम रोशन सरबजीत चौहान उर्फ़ गोलू व सुलतान इजराइल शेख 32 बताया जाता है।जिनके खिलाफ मुंबई के अग्रिपाड़ा पुलिस थाने 19, सायन एन एम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में 1-1 मामले चोरी का पहले से दर्ज है।

गौरतलब है की ट्रांबे पुलिस की हद के पंजाब वाड़ी के पास एक पान की दूकान पर 25 अगस्त को कुछ सामनो की डिलवरी करने के लिए अब्दुल इब्राहिम सैय्यद (70) गया था।इसी बीच उसके 78 हजार 516 रुपए के सामान की चोरी हो गई थी।पीड़ित की शिकायत पर ट्रॉबे पुलिस ने यह मामला

अपराध क्रमांक 463/2022 भादवी 379,34 के तहत दर्ज किया था।ट्रांबे पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख व अपराध निरिक्षक फरीद खान की देखरेख में इस मामले की जांच पीएसआई शरद नानेकर व उनकी टीम कर रही थी।पुलिस की उक्त टीम ने घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की सबसे पहले पहचान की।उसके बाद पुलिस अधिकारी शरद नानेकर व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी धुमाल,लेंभे,खुटाले,देशमुख व कासार ने आरोपियों को अग्रिपाड़ा इलाके से खोज निकाला है।श्री नानेकर ने बताया की आरोपी बहुत शातिर हैं उनको खोजने के लिए मुंबई पुलिस के कई पुलिस थानो के डिटेक्शन स्टॉफ से गुप्त जानकारी लेनी पड़ी है।पकड़े गए आरोपियों में से सुलतान इजराइल शेख के खिलाफ अग्रिपाड़ा पुलिस स्टेशन में अलग अलग स्वरूप के 19 एन एम जोशी मार्ग व सायन पुलिस स्टेशन में 1-1 मामले दर्ज है।जबकि उसे 2016 में एक साल के लिए तड़ीपार व 2019 व 2021 में उसके खिलाफ एमपीडीए के तहत भी पुलिस ने कार्यवाई की थी।

Comments


bottom of page