top of page

डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के आंतरराष्ट्रीय स्मारक के लिए शिवसैनिकों ने एमएमआरडीए आयुक्त से मुलाक़ात

Writer: Ravi NishadRavi Nishad

मुंबई। विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आंतर राष्ट्रीय स्मारक इंदु मिल के निर्माण काम में हो रही देरी को लेकर शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्ष संघटक विलास रुपवते ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ 13 अगस्त को एमएमआरडीए आयुक्त संजय मुखर्जी से मुलाक़ात की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के इंदु मिल परिसर में काफी लंबे समय से विश्वरत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर का भव्य दिव्य आंतरराष्ट्रीय स्मारक बनाने का काम शुरू है।जो काम सरकार व प्रशासन की लापरवाही के चलते काफी मंदगति में शुरू है।जिसके त्वरित निर्माण की मांग को लेकर 13 अगस्त को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पक्ष संघटक विलास रूपवते ने अपने काफी करीबी साथियो के साथ एमएमआरडीए आयुक्त संजय मुखर्जी व अतिरिक्त आयुक्त विक्रम कुमार से मुलाकत की है।

एमएमआरडीए आयुक्त के मुख्य सभागृहात कुर्ला बांद्रा मुंबई में हुए इस मुलाकत के समय श्री रूपवते ने आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है।इस अवसर पर चेंबूर की प्रमुख समाजसेविका अनीताताई पाटोले व आंबेडकर विचारधारा विविध संघटन के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता भारी संख्या में श्री रूपवते के साथ उपस्थित थे।

コメント


bottom of page