ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में देर रात एक चलती कार में लग गई और उसमें सवार पांच बच्चों समेत 11 लोग बाल-बाल बच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई से नासिक जा रही कार में देर रात करीब पौने 12 बजे आग लग गई लेकिन उसके सवार पांच बच्चों एवं चार महिलाओं समेत सभी लोग वाहन से तुरंत बाहर निकल आए।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, उस समय वाहन शहर में विवियाना मॉल के सामने ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर था।
उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी और नगर निकाय के बचाव दल मौके पर पहुंचे तथा आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण कार पूरी तरह नष्ट हो गई।
Comments