धमाके के बाद मौत
ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खुले में फेंके गए विस्फोटक उपकरण को एक कुत्ते ने चबा लिया जिसके बाद
उसमें विस्फोट हो गया और जानवर की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात शाहपुर के एक फार्महाउस में हुई। फार्महाउस के चौकीदार बालू दामू महालुंगे (50)
ने पुलिस को बताया कि परिसर में रहने वाला एक कुत्ता बाहर से मुंह में एक वस्तु लेकर लौटा था।
अधिकारी ने बताया कि कुत्ते ने उस वस्तु को चबाया जिससे विस्फोट हो गया और जानवर की मौत हो गई। चौकीदार ने पुलिस को
यह भी बताया कि फार्महाउस में रहने वाला एक अन्य कुत्ता इसी तरह पहले बाहर से लाई गई किसी चीज को चबाने के बाद घायल
हो गया था।
संदेह है कि संभवतः जंगली जानवरों का शिकार करने के इरादे से विस्फोटक उपकरण खुले में छोड़े गए थे। अधिकारी ने बताया कि
शाहपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (मवेशी या किसी जानवर को मारने या नुकसान पहुंचाने की
कार्रवाई) और 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ का उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया है।
Comments