देशी कटटा व दो जीवित कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार।
मुंबई। ट्रांबे पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक देशी कटटा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।पकड़े गए युवक का नाम आदित्य श्याम पारखे उर्फ़ मिठ्ठू (25) बताया जाता है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रॉम्बे पुलिस के डिटेक्शन शरद नानेकर व उनकी टीम को गुप्त सुचना मिली थी एक युवक देशी कटटे और कुछ ज़िंदा कारतूस के साथ ट्रॉम्बे में आने वाला है।इस सुचना के आधार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ.महेश पाटिल और पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले के निर्देश पर प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक फरीद खान के मार्गदर्शन में डैशिंग डिटेक्शन अधिकारी पुलिस सब इंस्पेक्टर शरद नानेकर और उनकी टीम ने शामिल एपीआई रमेश धुमाल व अहवाड व देसाई ने फ़ौरन अपना जाल बिछाया।जिसमे संसयित आरोपी फंस गया।पुलिस की उक्त टीम ने जब पूछतांछ के लिए आरोपी को अपने कब्जे में लिया तो उसके पास से एक देशी कटटा और दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ।जिसके खिलाफ वरिष्ठों के आदेश पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।बताया जाता है की ट्रॉम्बे पुलिस अब आरोपी से यह पूछतांछ कर रही है की आरोपी ने कहाँ से उक्त देशी कटटा लाया था और किसे बेचने वाला था अथवा उस कटटे के माध्यम से कौन सी घटना को अंजाम देने की उसकी योजना थी।जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।
Comments