परिवारिक कार्यक्रम से लौटी महिला का बैग रिक्शा में छूटा।
ट्रांबे पुलिस ने 6 घन्टे में 10 लाख के आभूषणों भरा बैग किया बरामद।
मुंबई। ट्रांबे पुलिस की हद में रहने वाला एक परिवार कोई फंक्शन जाकर लौटते समय अपना बैग रिक्शे में भूल गया था।जिसमे 9 लाख 75 हजार से अधिक के आभूषण मोबाइल व अन्य सामान थे।जिसे करीब 6 घन्टे की मेहनत के बाद यहां की पुलिस ने खोज निकाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को निवृत्ती विठ्ठल सातपुते (42) वर्ष अपनी पत्नी के साथ नई मुंबई किसी पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे।ट्रांबे पुलिस के अनुसार बिल्डिंग नंबर16 रूम नंबर 114 महाराष्ट्र नगर मानखुर्द निवासी निवृत्ति सातपुते जब नई मुंबई कार्यक्रम से वापस अपने घर आए तो उनकी गलती से उनका बैग रिक्शे में ही छूट गया था।उस बैग में 9 लाख 64 हजार 999 रुपए के सोने के आभूषण व उनकी पत्नी का कीमती मोबाइल रखा हुआ था जो की श्री सातपुते रिक्शे में भूल गए थे।जिसकी शिकायत उन्होंने ट्रांबे पुलिस से की तो सहायक पुलिस निरीक्षक मोरकाने के दिशा निर्देश पर यह मामला यहां के डिटेक्शन अधिकारी शरद नानेकर व उनकी टीम को सौंपा गया।श्री नानेकर व उनकी टीम ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश शिंदे के निर्देश पर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फ़ौरन जिस स्थल पर शिकायत करता ने रिक्शा छोड़ा था उस स्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला साथ ही साथ उनकी टीम ने मानखुर्द टी जंक्शन के सभी सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया।जिसमे संसयित रिक्शा का नंबर उन्हें मिल गया।उसके बाद आरटीओ के एप द्वारा रिक्शा का पूरा डिटेल व रिक्शे के मालक का मोबाइल नंबर निकाला गया।फिर पुलिस की इस टीम ने उक्त रिक्शे का लोकेशन ट्रेस कर रिक्शा चालक को अँधेरी पूर्व स्थित चकाला मेट्रो स्टेशन के पास अपने कब्जे में लिया।जिसमे देखा गया की उक्त रिक्शा ड्राइवर ने उक्त बैग वैसे का वैसे ही रिक्शे के सिट के पीछे रखा हुआ था।जिसके बाद पुलिस ने उक्त बैग को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची।जिसमे शिकायत करता के सभी आभूषण व मोबाइल फोन सही सलामत पाए गए है।पुलिस निवृत्ति सातपुते को उनका खोया हुआ समान सही सलामत वापस किया है।पुलिस सूत्र बताते है पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश शिंदे की देखरेख व मार्गदर्शन में ट्रांबे पुलिस के डिटेक्शन अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक शरद नानेकर,मनोज ठाकूर,पुलिस हवलदार संजय अहवाड,प्रमोद लेभे,
दशरथ राणे,प्रदीप देशमुख व महिला पुलिसकर्मी मोनिका निकालजे यह बेहतर काम किया है जिसकी जमकर चर्चा हो रही है।
Comments