मुंबई। गोवंडी शिवाजी नगर के रफीक नगर बाबा नगर में आतंक कर पर्याय बने नामचीन झोपड़ा माफियाओ के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज होने के बाद भी उन पर कोई कार्यवाई नहीं होने यहां की जनता में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश फ़ैल रहा है।
गौरतलब है की 4 दिन पहले मानखुर्द पुलिस की हद में एक 34 वर्षीय युवक पर प्राण घातक हमला हुआ था।जिसमे पुलिस ने कुल 4
आरोपियों के खिलाफ 307 सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया लेकिन प्रमुख आरोपी असफाक खान उर्फ़ बबु नामक
गुटका माफिया को पुलिस बचाने में जुटी हुई है।यह वही गुटका माफिया है जिसकी शिकायत इस मामले के पीड़ित ने पुलिस से की
थी।जिसके चलते इस गुटका माफिया ने अपने साथियो के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। असफाक खान उर्फ़ बबु खान का प्रमुख साथी रशीद जग्गा है। जो गोवंडी रफीक नगर बाबानगर में झोपड़ा बनाना दुसरो का मकान कब्ज़ा करने का काम करता है। इसके खिलाफ केवल शिवाजी नगर पुलिस थाने में ही दर्जनों मामले दर्ज है।लेकिन पुलिस उसको बचाती है।सूत्रो का कहना है की रशीद जग्गा अपने दर्जनों पालतू साथियो के साथ मिलकर यहां खाली पड़े भूखंड पर झोपड़ा बनाना कर बेचने व दुसरो का मकान सुपारी लेकर कब्जा करने का काम करता है।वह यहां के लगभग सभी अधिकारियो में अपनी पैठ बनाकर रखा है जो भी काम वह करता है पुलिस को मिलकर ही करता है।मानखुर्द के एक भंगार ब्यापारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया की जग्गा ने
उसके कई रूम कब्जा करके बेच दिया है।जिसको लेकर कई शिकायत हुए लेकिन पुलिस उसको टच तक नहीं कर सकी है।मानखुर्द के उपरोक्त घटना में जग्गा भी आरोपी है।इधर लोग बता रहे हैं की जग्गा और बबु पर मकोका न लगे इसके लिए कई गली छाप नेता
व पुलिस के दलाल दिन रात एक कर रहे हैं।जिसको लेकर छेत्र में तरह तरह की चर्चाएं शुरू है।
Comments