top of page
  • Writer's pictureMeditation Music

जेल में धमाका, बॉल के अंदर विस्फोटक रखकर फेंका



Explosion in jail - Explosive ball was thrown inside the ball - Police engaged in investigation of the case.
Explosion in jail - Explosive ball was thrown inside the ball - Police engaged in investigation of the case.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अमरावती : अमरावती सेंट्रल जेल में तब खलबली मच गई जब अंदर एक जोरदार धमाका हुआ। दरअसल अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर देसी बम फेंकने या बॉल के अंदर पटाखा भरकर फेंकने के बाद जोरदार धमाका हुआ। हालांकि इस घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि यह घटना देर रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जेल महकमें में हड़कंप मच गया। घटना के फौरन बाद पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि घटनास्थल पर फौरी तौर पर बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिंक की टीम पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में पता चला कि प्लास्टिक की क्रिकेट बॉल में पटाखा या विस्फोटक भरकर जेल के पीछे की दीवार से किसी ने फेंका था। एक बॉल फटा जबकि दूसरा नहीं फटा, जिसे बरामद कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए विस्फोटक बॉल फेंकने वाले की तलाश में जुटी हुई है। विस्फोट में किस तरह का बारूद था। फॉरेंसिक की जांच के बाद ही अब पता चल सकेगा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अमरावती के पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने इस घटना को लेकर कहा कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि किसी बॉल के माध्यम से पटाखा या बम पड़ोस के हाईवे की पुलिस के ऊपर से फेंका गया है। इसे फेंकने वाले शख्स का पता लगाया जा रहा है। इसकी जांच जारी है। इस घटना में किसी को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर यह किसने फेंका और क्यों फेंका। इसके पीछे की वजह क्या है। पुलिस ने कहा कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि विस्फोटक पेंकने वाले ने इसमें किस मटेरियल का इस्तेमाल किया है।

Comments


bottom of page