top of page
  • Writer's pictureRavi Nishad

जनजागृति विद्यार्थी संघ का निसर्ग दिंडी कार्यक्रम।

जनजागृति विद्यार्थी संघ का निसर्ग दिंडी कार्यक्रम।

मुंबई।

20 जुलाई 2024 जनजागृती विद्यार्थी संघ के तरफ से बस्ती के बच्चियों ने पूरी पढ़ाई देश की भलाई इस अभियान के लिए नेशनल इंग्लिश हाईस्कूल जो लल्लूभाई कंपाउंड,मानखुर्द में स्थित है वहा जाकर आयोजित निसर्ग दिंडी इस कार्यक्रम में सहभाग लिया।नेशनल इंग्लिश हाईस्कूल की तरफ से मानखुर्द के लल्लूभाई कंपाउंड में आषाढ़ी एकादशी निमित्त निसर्ग दिंडी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में विविध संस्थाओ ने एकत्रित आकर स्वच्छता,शालाबाहय विद्यार्थी आरोग्य बस्ती में एक भी महानगरपालिका के अच्छे स्कूल न होना,बढ़ती गुन्हेगारी और बढ़ता नशा, अन्य मुद्दों पर उपस्थित विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जनजागृती विद्यार्थी संघ के सेक्रेटरी मा. संतोष सुर्वे जी ने बच्चो को संबंधित विषयो पर मार्गदर्शन किया।उसीके साथ संतोष सुर्वेजी ने जनजागृती विद्यार्थी संघ और चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) इन दोनो संस्थाओं के समन्वय से मुंबई में चलने वाले पूरी पढ़ाई देश की भलाई इस अभियान की जानकारी उपस्थित पालकों और शिक्षकवर्ग को दी और उसीकेे साथ इन सभी के साथ अपने देश की हर बालिका को पूरा शिक्षण देने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम म उपस्थित पालक,शिक्षक,समाज सेवक सामाजिक संस्था के प्रतिनिधी ने पूरी पढाई देश की भलाई इस अभियान म अपना हस्ताक्षर देकर अपना समर्थन दिखया,कार्यक्रम के आखिर में जनजागृती विद्यार्थी संघ के विद्यार्थिनियोने सभी उपस्थित वर्ग के सामने बच्चियों को पढ़ाई व स्कूल में जाने के लिए आनेवाली घरेलू और अन्य समस्याओं को नाटक के द्वारा पेश किया।इस कार्यक्रम मे मैना महिला मंडळ, रमाबाई बहुउद्देशीय संस्था,समता फाउंडेशन ने सहभाग लिया.हमारी स्कूल मे कचरा व्यवस्थापन, साफ सफाई के लिये जाणकारी दी गई।योगेश सानप,नॅशनल इंग्लिश स्कूल की टीम और स्कूल के विद्यार्थी ने बहुत अच्छा डान्स,ड्रामा के माध्यम से जनजागृती की।योगेश सानप सर ने सभी संस्था प्रतीनिधी का स्वागत करते हूवे मानखुर्द के विकास के लिये सामाजिक संस्था का योगदान जरुरी हैं।और हम सब मिलकर पूरी पढाई देश की भलाई।इस अभियान को पुरा करने का हौसला दिया सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments


bottom of page