top of page
  • Writer's pictureBB News Live

चोरी का मोबाइल खरीदने व बेचने वाले बंटी बबली गिरफ्तार

तीन लाख 25 हजार रुपए के 72 मोबाइल बरामद


मुंबई। ट्रांबे पुलिस की विशेष कार्यवाई में मोबाइल चोरी के एक रैकेट का खुलासा हुआ है।पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने व बेचने वाले एक बंटी बबली को गिरफ्तार को गिरफ्तार की है।जिनके पास से चोरी के 3 लाख 25 हजार के कुल 72 मोबाइल पुलिस ने हस्तगत किया है।

गौरतलब है ट्रांबे पुलिस ने गत सप्ताह इरशाद युसूफ खान 27 नामक युवक की शिकायत पर अपराध क्रमांक 433/2022 भादवी 379 के तहत मामला दर्ज किया था।इसी बीच पुलिस को सुचना मिली की अब्दुल मलिक सलीम शेख (28) ने तीन मोबाइल चोरी की है।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख के निर्देश पर इस पुलिस स्टेशन के सबसे दक्ष अधिकारी कहे जाने वाले पुलिस उपनिरीक्षक शरद नानेकर व उनकी टीम ने आरोपी अब्दुल मालिक अब्दुल सलीम शेख को धर दबोचा।जिसके खिलाफ अपराध क्रमांक 432/2022 कलम 142 मकोका सह 4,25 सह कलम 37(1) (अ),135 अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपी अब्दुल मालिक अब्दुल सलीम शेख (28) से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछतांछ की तो मालुम पड़ा की यह आरोपी फराह साहिल जलियावाला (34) नामक महिला को चोरी किए हुए मोबाइल बेचे हैं।सूत्र बताते है की पुलिस उपनिरीक्षक शरद नानेकर व उनकी टीम ने जब फराह जलियावाला नामक महिला को गिरफ्तार की तो उसने पुलिस को बताया की मोहम्मद युनुस मोहम्मद युसूफ शेख (38) के साथ मिलकर चोरी के मोबाइल खरीदने बेचने का काम वह करती है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे, पुलिस उपायुक्त के के उपाध्याय,सहायक पुलिस आयुक्त नितिन जाधव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख की देखरेख में पुलिस उपनिरीक्षक शरद नानेकर व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी दशरथ राणे,धुमाल,लेंभे, सावंत, कासार, देशमुख, सुरवसे, खुटाले, पाटिल,बाविस्कर व महिला पुलिस कर्मचारी वालके ने उपरोक्त आरोपियों से कड़ाई से पूछतांछ करते हुए चोरी के कुल 72 मोबाइल बरामद किए है। जिनमे 3 एप्पल कंपनी के कीमती मोबाइल भी शामिल हैं।जिनकी कुल कीमत 3 लाख 24 हजार 800 रुपए हैं।जांच पड़ताल में पुलिस को मालुम पड़ा है उपरोक्त आरोपी चोरी के मोबाइल खरीदने बेचने का काम करते थे।जिनसे अधिक जांच यहां के डैशिंग पुलिस अधिकारी शरद नानेकर व उनकी टीम कर रही है।

Comments


bottom of page