top of page
Writer's pictureBB News Live

चेंबूर में  रक्तदान शिविर संपन्न



 मुंबई। अखिल भारतीय मोबाईल रिटेलर्स एसोशियेशन (एआईएमआरए) के संस्थापक अध्यक्ष स्व भावेश सोलंकी की प्रथम पुण्यतिथि पर चेंबूर के जैन मंदिर सभागृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उदघाटन स्थानीय विधायक प्रकाश फातर्पेकर ने किया। इस अवसर पर कच्छ युवा संघ की माधुरी गडा,वासंती शाह,इला नागरा,मोनिल शाह,अक्षता विछिवरा,चिराग कुलापकर,गौतम गोटवाल,प्रविण मेहता,सतीश सुमड आदि ने शिविर को सफल बनाने के लिए उत्तम व्यवस्था की।विभूति प्रसाद ने प्रकाश फातर्पेकर को गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया। रक्तदान शिविर का उदघाटन करते हुए विधायक प्रकाश फातर्पेकर ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया।

コメント


bottom of page