
मुंबई। चेंबूर पुलिस की हद गत दोनों पाए गए दो लावारिश लोगों के शव के वारिसों की तलाश जारी है।जिसमे एक की उम्र 35 से 38 वर्ष की होगी तो दूसरे की उम्र 65 से 70 वर्ष की बताई जाती है।

गौरतलब है की गत माह 12 अगस्त के दिन चेंबूर पुलिस की हद के जनता मार्केट पास 65 से 70 वर्ष की उम्र के एक बृद्ध के बेसुध अवस्था में पड़े होने की सुचना किसी ने दी थी।सुचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उस बृद्ध को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था।इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत पाटिल ने एडीआर क्रमांक 56/2024 के तहत मामला दर्ज कर उक्त बृद्ध का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया था।जिसकी कोई पहचान नहीं हो पाई थीं।
इसी प्रकार 7 सितंबर को चेंबूर पुलिस की हद के चरई तलाव के पास एक 35 से 38 वर्ष के युवक को बेहोशी की हालात में होने की सुचना पुलिस को मिली थी।जिसे फ़ौरन पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उस अज्ञात युवक की 8 सितंबर को मौत हो गई थी।इस मामले में भी यहां के पीएसआई श्रीकांत पाटिल ने एडीआर क्रमांक 62/2024 के तहत मामला दर्ज कर उसका पंचनामा किया व उसके शव का पोस्ट मार्टम कराया था।उक्त दोनों शवो की पहचान ना हो पाने व उनके परिजनों की जानकारी ना मिल पाने के चलते उनका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है।जिसके लिए पीएसआई श्रीकांत पाटिल ने लोगो से अपील की है की उपरोक्त दोनों लावारिसो के बारे में यदि किसी को कोई भी जानकारी हो तो वह फ़ौरन चेंबूर पुलिस को सूचित करे अथवा मो.नंबर 9869152032 पर संपर्क कर सूचित कर सकता है।
Commentaires