सैकड़ों फेरीवालों की आजीविका बंद।
मुंबई। मनपा एम पश्चिम विभाग के अधीन के टेंभी पुल के नीचे फेरी का धंधा लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले सैकड़ो फेरी वालों का धंधा मनपा व पुलिस ने पिछले 8 माह से बंद करवा दिया है।जबकी उक्त फेरी वाले यहां चार पांच दशक से फेरी का धंधा कर रहे थे।ऐसे में उनका धंधा बंद करवा कर संबंधित अधिकारी उन्हें भुखमरी की कगार पर ला दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेंबूर मनपा एम पश्चिम विभाग के अधीन आने वाले टेंभी पुल के नीचे अलग अलग राज्यो से आए 100 से अधिक फेरीवाले फेरी का धंधा करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण पिछले 40-50 वर्षो से करते हैं।उनका कहना है की मनपा एम विभाग का ए/ई संतोष निकालजे और बबलू सिंह नामक युवक मिलकर स्थानीय पुलिस व मनपा के अधिकारियो से सांठगांठ करके यहां के फेरीवालों पर गत 8 माह से अत्याचार कर रहे हैं।जिसके चलते यहां के फेरीवालो का जीना हराम हो गया है।
जय हिन्दुस्थान हाकर्स यूनियन के अध्यक्ष मंजूर खान ने बताया की जब से मनपा का ए/ई संतोष निकालजे यहां आया है तब से हमारे फेरीवालों का रोजी रोटी छीन गया है।वह इतना दबंग है की मनपा के सहायक आयुक्त को गुमराह कर पहले उसने यहां अपना दबदबा बनाया और अब टेंभी पुल के नीचे की जगह कब्जा कर किसी बबलू सिंह नामक युवक को दिलवाने की फिराक में है।लेकिन वह अपने मकशद में कामयाब नहीं हो सकता हैं।क्योंकि यहां जो फेरीवाले अपना धंधा कर रहे हैं उनके लिए हमारे पास न्यायालय का आदेश है की जब तक इन फेरीवालों को पर्यायी जगह नहीं दी जाती तब तक उन्हें यहां से हटाया नहीं जा सकता है।बावजूद अगर संतोष निकालजे ऐसा करता है तो हम उसको सबक सिखाने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे साथ ही साथ यहां इस स्तर पर धरना आंदोलन करेंगे जिसमें पुरे मुंबई के फेरीवाले शामिल होंगे।
Comentarios