मुंबई। चेंबूर पूर्व स्थित सावन बाजार के पास के एक मोबाइल शॉप का पतरा हटाकर करीब 1 लाख 50 हजार के मोबाइल व अन्य मोबाइल एसेसरी के चोरी किए जाने की जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेंबूर पूर्व स्थित वेलकम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल शॉपी नामक के मालिक मंगलसिंह जसराजसिंह राजपुरोहित (51) ने 24 अगस्त को हमेशा की तरह अपना मोबाइल शॉप बंद कर घर चले गए थे।दूसरे दिन यानी 25 अगस्त को जब वह अपना दूकान खोलने सुबह दूकान पर आए तो उनके दूकान के छत का पतरा हटाया हुआ देख उनके पैरो तले की जमीन खिसक गई।शटर खोल कर देखा तो दूकान के अंदर रखे सभी मोबाइल अन्य सामान गायब थे।इस घटना की शिकायत मंगलसिंह ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।चेंबूर पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 423/2024 भा.न्याय.स.305,331(1) व 331(2) के तहत दर्ज किया है।शिकायत में दर्ज रिकार्ड के अनुसार मंगलसिंह के दूकान से 1 लाख 50 हजार से अधिक के सामान चोरी हुए हैं।जिसकी जांच अब यहां के पुलिस उपनिरीक्षक सचिन काटकर व उनकी टीम कर रही है।
Comments