top of page
  • Writer's pictureRavi Nishad

चेंबूर के फेरीवालो के लिए राकांपा (ए.पी) उतरी मैदान में

एक भी फेरीवाले पर नहीं होगा अन्याय


मुंबई। मनपा एम पश्चिम विभाग के अधीन के टेंभी पुल के नीचे फेरी का धंधा लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले सैकड़ो फेरी वालों का धंधा मनपा व पुलिस ने पिछले 8 माह से बंद करवा दिया है।जबकी उक्त फेरी वाले यहां चार पांच दशक से फेरी का धंधा कर रहे थे।ऐसे में उनका धंधा बंद करवा कर संबंधित अधिकारी उन्हें भुखमरी की कगार पर ला दिए है।जिनको न्याय दिलवाने के लिए राकांपा (अजित पवार) के कार्याध्यक्ष शिवाजीराव नलावडे व मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा छेत्र तालुका अध्यक्ष शाहिद शेख ने शुक्रवार 16 अगस्त को मनपा के संबंधित अधिकारियो से मुलाक़ात कर फेरीवालों को न्याय दिलवाने के लिए कटिबद्ध हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चेंबूर मनपा एम पश्चिम विभाग के अधीन आने वाले टेंभी पुल के नीचे अलग अलग राज्यो से आए 100 से अधिक फेरीवाले फेरी का धंधा करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण पिछले 40-50 वर्षो से करते हैं।उनका कहना है की मनपा एम विभाग का ए/ई संतोष निकालजे और बबलू सिंह नामक युवक मिलकर स्थानीय पुलिस व मनपा के अधिकारियो से सांठगांठ करके यहां के फेरीवालों पर गत 8 माह से अत्याचार कर रहे हैं।जिसके चलते यहां के फेरीवालो का जीना हराम हो गया है।

राकंपा (अजित पवार) के तालुका अध्यक्ष शाहिद शेख ने बताया की जब से मनपा एम पश्चिम विभाग का ए/ई संतोष निकालजे यहां आया है तब से हमारे फेरीवालों का रोजी रोटी छीन गया है।वह इतना दबंग है की मनपा के सहायक आयुक्त को गुमराह कर पहले उसने यहां अपना दबदबा बनाया और अब टेंभी पुल के नीचे की जगह कब्जा कर किसी बबलू सिंह नामक युवक को दिलवाने की फिराक में है।लेकिन वह अपने मकशद में कामयाब नहीं हो सकता हैं।क्योंकि यहां जो फेरीवाले अपना धंधा कर रहे हैं उनके लिए हमारे पास न्यायालय के आदेश की प्रतिकापी है की जब तक इन फेरीवालों को पर्यायी जगह नहीं दिया जाता है तब तक उन्हें यहां से हटाया नहीं जा सकता है।बावजूद अगर संतोष निकालजे ऐसा करता है तो हम सब उसको सबक सिखाने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे साथ ही साथ यहां इस स्तर पर धरना आंदोलन करेंगे जिसमें पुरे मुंबई के फेरीवाले शामिल होंगे।उपरोक्त मुद्दे को लेकर राकांपा के शिवाजीराव नलावडे व शाहिद शेख ने अपने समर्थको के साथ संबंधित मनपा अधिकारियो से 16 अगस्त को मुलाक़ात की है।उन्होंने मिडिया से बातचीत में कहा है की चेंबूर के किसी भी फेरीवाले पर अन्याय नहीं होने देंगे।इस अवसर पर ईशान्य मुंबई जिलाअध्यक्ष सुरेश भालेराव,मानखुर्द शिवाजी नगर तालुका अध्यक्ष शाहिद शेख,चेंबूर तालुका अध्यक्ष नंदू सवने,समाजसेवक युसूफ शेख,मोहम्मद कैफ शेख,जावेद शेख,अनवर शेख सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments


bottom of page