आम जनता करे बेस्ट प्रशासन से मांग
मुंबई।चेंबूर अमर महल जंक्शन के मुंबई साइड वाले बस स्टॉप को ना बनाए जाने से जनता परेशान व हैरान है।जनता का कहना है की तपती धुप में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बस का इन्तजार करना पड़ता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर महल जंक्शन पर मुंबई साइट जाने वाले बस स्टॉप को बनाने की मांग काफी लंबे समय से यात्री कर रहे हैं।इस संदर्भ में कांग्रेस महासचिव आजम लब्बई ने अनेक बार तांत्रिक यंत्रणा का उपयोग कर इसकी शिकायत की है।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
आजम ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन इस मामले को नजरअंदाज कर रहा है।आजम के साथ मौके पर उपस्थित रामधनी प्रसाद ने कहा की बेस्ट प्रशासन को हम यात्रियों की कोई चिंता नहीं है।पिछले काफी समय से शेड वाले बेस्ट स्टॉप बनाने की मांग जनता कर रही है लेकिन प्रशासन इसकी अनदेखी क्यों कर रहा है इसका कोई जवाब नहीं दे रहा है।आजम ने कहा है की अगर इस बस स्टॉप को जल्द से जल्द शेड वाला नहीं बनाया जाता है तो हम आम जनता के साथ आने वाले दिनों में यहाँ आंदोलन करेंगे।
Comments