top of page

चुनाव से पहले पुलिस ने एक कार जब्त की है

Writer's picture: Meditation MusicMeditation Music



The police have seized a car before the elections
The police have seized a car before the elections

कार से भारी मात्रा में कैश बरामद

पुणे: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस दौरान बड़े मामले में पैसों के हेर-फेर की खबरें भी सामने आने लगी हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र के पुणे के पास एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि पुणे के खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा के पास एक गाड़ी के अंदर से करोड़ों रुपए कैश बरामद हुए हैं। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 5 करोड़ के आसपास का कैश बरामद हुआ है, लेकिन अभी भी कैश की गिनती की जा रही है। वहीं गाड़ी कहां से आई और पैसा कहां जा रहा था इसकी जांच भी की जा रही है।

खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा के पास पकड़ी गई कार

पूरा मामला पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईव का है। यहां खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा के पास एक कार में करोड़ों रुपयों की नगदी मिलने की खबर सामने आई है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि एक इनोवा गाड़ी में भारी मात्रा में पैसे ले जाए जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया। इसी क्रम में खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा पर भी जांच अभियान तेज कर दिया गया।

कार सवार दो लोगों से की जा रही पूछताछ

पुणे के खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा पर जांच के दौरान पुलिस ने सभी गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक सफेद रंग की इनोवा कार जाती हुई दिखी। इनोवा कार (MH 45 AS 2526) की जब पुलिस ने तलाशी ली तो इसमें से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। वहीं अब इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद इनकम टैक्स विभाग के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दो घंटों से नोटों की गिनती की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस कार में सवार दो लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

0 comments

Comments


bottom of page