top of page
Writer's pictureBB News Live

चार हादसों में 6 की मौत, 20 घायल



 6 killed, 20 injured in four accidents
6 killed, 20 injured in four accidents

अमरावती : विगत 24 घंटे के दौरान विदर्भ क्षेत्र में 4 अलग-अलग स्थानों पर हुये चार हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हुये. जिनमें से 7 घायलों की स्थिति गंभीर बताई गई है. यह हादसे जिले के धामणगांव तहसील अंतर्गत मंगरुल दस्तगिर सहित संभाग के बुलढाणा व यवतमाल तथा नागपुर संभाग के गोंदिया जिलांतर्गत घटित हुये. जिसके चलते संबंधित क्षेत्रों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त रहा.

ट्रक व ट्रैवलर में भिडंत, 3 घायल

धामणगांव रेल्वे तहसील अंतर्गत मंगरुल दस्तगिर थाना क्षेत्र में रायपुर-कासारखेड गांव के निकट औरंगाबाद-नागपुर हाईवे पर 26 दिसंबर की शाम 7 बजे ट्रक व ट्रैवलर मिनी बस के बीच हुई टक्कर के चलते तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए, घायलों में राहुल प्रकाश सपकाल (दस्तुर नगर, अम.) व चेतन राजेश देवरे (32, अमरावती) सहित एक अन्य व्यक्ति का समावेश है. हादसे की जानकारी मिलते ही मंगरुल दस्तगिर पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और घायलों को पुलगांव के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनकी स्थिति गंभीर रहने के चलते उन्हें सावंगी मेघे अस्पताल में रेफर किया गया.

ट्रक की टक्कर में दो दुपहिया सवारों की मौत, एक घायल

यवतमाल शहर के पास ही निलोना बांध के पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने दुपहिया वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मारी. यह भिडंत इतनी भीषण थी कि, दुपहिया पर सवार दो कबडी खिलाडियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया. यह हादसा सोमवार की रात 10 बजे के आसपास घटित हुआ.

पता चला है कि, कारली निवासी कैलाश वसंता दाभेकर (25), विजय रामू टेकाम (26) व दुर्गेश बाबाराव राड्डी (30) नामक तीन युवक कबड्डी खेलने हेतु अपने दुपहिया वाहन एमएच-29/एझेड-9124 पर सवार होकर कारेगांव यावली की ओर जा रहे थे. तभी निलोना पुल पर रहने वाले गड्ढे से बचते-बचाते निकलने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक टीएन-75/डब्ल्यू-8067 ने इस दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें कैलास दाभेकर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य दो युवकों को इलाज हेतु नागपुर रेफर किया गया. जहां पर इलाज के दौरान विजय टेकाम ने दम तोड दिया. इसके अलावा दुर्गेश राड्डी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस हादसे के चलते कारलीगांव में शोक की लहर व्याप्त है. वहीं यवतमाल ग्रामीण पुलिस ने ट्रक चालक राजाबाबू एन. नटराजन (टीचर कालोनी, तीनकराई पेरियाकुलम, जि. टेनी, तमिलनाडू) के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

तीन पलटियां खाकर टवेरो भिडी खंबे से, तीन की मौत

गोंदिया जिले की तिरोडा तहसील अंतर्गत तरडी से मजिदपुर की ओर जा रहे टवेरा वाहन के चालक ने अचानक ही ब्रेक लगा दिया. जिससे वाहन ने अनियंत्रित होकर तीन पलटियां खाई और एक बिजली के खब्बे से जा भिडा. इस हादसे में दो महिला सहित एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं वाहन में सवार 14 लोग घायल हो गये. यह हादसा मंगलवार 27 दिसंबर को दोपहर 12.40 बजे गोंदिया तहसील के दंडे गांव स्थित बसस्थानक पर घटित हुआ.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तिरोडा तहसील के तरटी में रहने वाले विनोद कितकीचंद इनवाते (26) का विवाह मजिदपुर गांव में रहने वाली युवती से तय हुआ था. जहां पर सगाई समारोह मंगलवार 27 दिसंबर को आयोजित किया गया था. जिसमें शामिल होने हेतु इनवाते परिवार के रिश्तेदार चार वाहनों में सवार होकर मजिदपुर जाने निकले थे. इसमें से टवेरा गाडी एमएच-40/ए-4243 जब दांडेगांव बस स्टैंड के सामने से होकर गुजर रही थी, तो वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे गाडी अनियंत्रित हो गई और तीन पलटियां खाकर विद्युत खंबे से टकराते हुए बिरनवार नामक व्यक्ति के घर के आंगन में जाकर गिर गई. इस हादसे में छाया अशोक इनवाते (58, करटी गोनडीटोला), अतुरता हरिचंद ठाकरे (50, करटी)नामक दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं देवांश विशाल मुले (डेढ वर्ष, करटी) नामक बच्चे ने ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया. वहीं इस हादसे में मनु कुमारु भोयर (65, करटी), सरस्वती ज्ञानीराम उइके (70, परतवाडा, तह. अर्जुनी), लता विशाल मुले (25), अहिल्या नामदेव कोडवते (50), अपर्णा रामरुप सावले (22), चंद्रप्रभा सुखदास कोडवते (55), पीयू रामरुप साहू (03) निर्मला प्रभूदास कावले (50), लता शिवचरण बघेले (45), गीता प्रीतचंद इनवाते (54, सभी करटी निवासी) बिरजुला जुलनलाल ठाकरे (आरंभा, तह. बालाघाट), रियान अजय इनवाते (02, भुराटोला) तथा कार चालक अतुल नानाजी पटले (23, परसवाडा, तह. उर्जनी) यह 14 लोग घायल हो गये. जिसमें से मनू भोयरव सरस्वता उईके को काफी गंभीर चोटे आयी है.

इस हादसे की जानकारी मिलते ही मजिदपुर गांव में आयोजित सगाई समारोह के लिए उपस्थित रिश्तेदारों में शोक की लहर व्याप्त हो गई. गंगाझरी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रोड डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल

बुलढाणा जिले में मराठवाडा व विदर्भ की सीमा पर स्थित तलनी फाटे के निकट पालकी मार्ग पर सोमवार की रात एक तेज रफ्तार कार रोड डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व कार में सवार दो अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक लोणार निवासी युवा उद्योजक रोहन राजू सोसे, अपनी कार क्रमांक एमएच-20/सीएस-9261 में अपने दो दोस्त रघुवीर रामा पवार व शुभम मनोहर थेटे के साथ सवार होकर पालकी मार्ग से होते हुए मंठा से लोणारकी ओर आ रहे थे तभी तलनी फाटे के पास तेज रफ्तार कार रोड डिवाइडर से जा टकराई. जिसमें राजू सोसे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हुए. हादसे की जानकारी मिलते ही मंठा पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा घायलों को इलाज के लिए लोणार के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Comments


bottom of page