top of page

घोडबंदर गाव के दशक्रिया केंद्र पर हो रही है फिल्म की शूटिंग

Writer's picture: Meditation MusicMeditation Music


 The film is being shot at the Dashakriya Center of Ghodbunder village
The film is being shot at the Dashakriya Center of Ghodbunder village

मीरा-भाईंदर : घोडबंदर गाव मे नगरसेवक व उपमहापौर मा. चंद्रकांत वैती, इनके प्रयत्न से व उपमहापौर निधी से प्रभाग क्रमांक. 4 मे बनाये गये शेड में दशक्रिया की विधी लोगो की मृत्यु के बाद उनके परिजन वहा दशक्रिया पिंडदान आदि अंतिम क्रिया कलापो के लिए घोडबंदर गाव के लोगों के उपयोग लिए बनाया गया है परंतु इस स्थान का उपयोग मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के प्रभाग.4 के प्रभाग अधिकारी श्रीमती प्रियंका भोसले अपने नीजी स्वार्थ के चलते फिल्म व धारावाहिक की शूटिंग धडले से करवा रही है फिल्म और धारावाहिक के निर्माता निर्देशको को पूछने पर किसी भी प्रकार का उत्तर नही दिया जाता. इस सार्वजनिक दशक्रिया केंद्र का उपयोग फिल्मो की शूटिंग कराने वाले मनपा अधिकारी जो चंद्र रुपया के लिये अपना इमान बेच रहे है तथा संबंधित फिल्म व धारावाहिक की शूटिंग करने वाले लोग जो इस दशक्रिया केंद्र का उपयोग फिल्म में बाजार बनाकर शूटिंग कर रहे है ऐसे अपराधिकृत्य करने वालो पर मनपा आयुक्त संजय काटकर कारवाई करेंगे या फिर इस घटना को ठंडे बसते में डालकर रख दिया जायेगा आनेवाला समय बतायेगा

Comentarios


bottom of page