मीरारोड : मीरारोड घोडबंदर रोड़ स्थित ऐतिहासिक घोडबंदर किला इन दिनों शराबियों एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों का अड्डा बन गया है। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के पहले जंजिरे धारावी किल्ला जतन समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घोडबंदर किले में साफ सफाई करने गये उस वक्त उन्हें किले से शराब की खाली बोतलों के अलावा गांजा, चरस, गुटका इत्यादि नशे में उपयोग की जाने वाली वस्तु की खाली पैकेट पर फैली हुई मिली।
समिति के पदाधिकारियों ने मीरा भायंदर मनपा आयुक्त से इसकी लिखित शिकायत कर किले की रक्षा और इन असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करके इस किले की गरिमा बचाये रखने की मांग की है। इस पत्र में समिति ने यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और यहां पर सुरक्षा रक्षक तैनात करने की भी मांग की है।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया की अगर हमारी इन मांगों को नहीं माना गया तो हम 19 अगस्त को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मैदान के बाहर आंदोलन करेंगे। घोडबंदर किला केंद्रीय पुरातत्व विभाग, राज्य पुरातत्व विभाग एवं वास्तु संग्रहालय की सूची में समाविष्ट हैं एवं इसके रख रखाव और देख भाल की जिम्मेदारी मीरा भायंदर मनपा की है।
コメント