top of page
  • Writer's pictureRavi Nishad

घाटकोपर होर्डिंग कांड के आरोपी को 26 मई तक पुलिस हिरासत।

घाटकोपर कांड के आरोपी को 26 तक पुलिस कस्टडी।

एसआईटी करेगी अब जांच।

रवि निषाद।मुंबई

घाटकोपर पंतनगर पुलिस की हद के रेलवे पुलिस क्वार्टर के पेट्रोल पंप पर हुए कांड के आरोपी भावेश प्रभुदास भिंडे को जहां 26 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश मा.न्यायालय ने दिया है।वही इस मामले की जांच के लिए सरकार द्वारा एसआईटी के गठन की जानकारी मिली है।अब इस मामले की जांच एसआईटी की टीम करेगी।

गौरतलब है की 13 मई को घाटकोपर पंतनगर इलाके के पेट्रोल पंप पर लगे होर्डिंग के कोलैप्स कांड में दोषी पाए गए आरोपी को पुलिस जयपुर से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया।उक्त आरोपी को अपराध शाखा यूनिट 7 की पुलिस ने शुक्रवार 17 मई को न्यायालय में पेश किया था जहां पर मा.न्यायाधीश ने आरोपी को 26 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया था।सूत्र बताते हैं की तत्कालीन रेल पुलिस आयुक्त कैशर खालिद व आरोपी भावेश भिंडे के बीच बिचौलिया का काम कर भावेश को होर्डिंग लगाने का परमिशन दिलवाने में प्रमुख भूमिका अदा करने वाले एएसआई जाकिर किलेदार की भूमिका इस मामले संदिग्ध पाई गई है।उसके उसके कॉल डिटेल,वाट्सअप चैटिंग की जांच पड़ताल भी अपराध शाखा की पुलिस ने की है।सूत्र यह भी बताते हैं की मनपा एन विभाग के संबंधित अधिकारियो से ले देकर ही यह काम किया गया था।जिसमे शक के दायरे में आए कुछ अधिकारियो की भी जांच उच्च स्तर पर की जा रही है।एक उच्च अधिकारी ने ऑफ़ द रिकार्ड हमे बताया की इस मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।जिसकी जांच पड़ताल कर जब एसआईटी की टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी तब इस मामले नए नए ट्विस्ट आएंगे और अन्य कई लोगो की गिरफ्तारी भी इस मामले में हो सकती है।जिसकी जांच पड़ताल शुरू होने की जानकारी मिल रही है।


Comments


bottom of page