top of page
Writer's pictureRavi Nishad

घाटकोपर विधानसभा छेत्र से प्रकाश मेहता की तैयारी शुरू

प्रकाश महेता मित्र परिवार के माध्यम से तैयारी शुरू

मुंबई। घाटकोपर पूर्व विधानसभा छेत्र का लगातार 6 बार प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा के पूर्व मंत्री विधायक रहे प्रकाश मेहता इस बार पुनः चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।जिसके लिए प्रकाश मेहता मित्र परिवार के सौजन्य से तैयारी शुरू है।रविवार 4 अगस्त को इसी के तहत घाटकोपर पूर्व स्थित जवेरी बेन सभागृह में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटकोपर पूर्व विधानसभा से लगातार 6 बार विधायक व एक बार गृहनिर्माण मंत्री रहे प्रकाश मेहता को गत विधान सभा चुनाव में भाजपा ने टिकट नहीं दिया था।उनकी जगह विकासक पराग शाह को टिकट देकर उन्हें विधानसभा में भेजा था।जो पुरे 5 साल कभी जनता के बीच में दिखाई ही नहीं दिए।ऐसे में लगातार समाजसेवा व जनहित के कार्यो में जुटे रहे प्रकाश मेहता ने आम जनता की मांग पर पुनः घाटकोपर पूर्व विधानसभा छेत्र से चुनाव लड़ने की अपनी तैयारी शुरू कर दी है।जिसके तहत वह अपने प्रकाश मेहता मित्र परिवार संगठन सामाजिक संस्था के माध्यम से अलग अलग कार्यक्रम करके जनता के बीच जा रहे हैं।जिसके तगत गत दिनों सर्व पक्षीय सम्मेलन का आयोजन किया था जिसमे हजारो की संख्या में लोग शामिल थे।इसी प्रकार रविवार 4 अगस्त को भी उन्होंने गुजराती समाज के लोगो के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमे घाटकोपर पूर्व के गुजराती समाज से जुड़े लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।इस अवसर पर हवेली वाले विक्की बाबा,एवरेस्ट मसाला वाले,प्रमुख समाज सेवक राजाभाई मिरानी, शिवशक्ति मित्र मंडल के कमलेश जोशी, समाज सेवक ब्यापारी नरेश भाई,संजय सिंह,प्रमुख ब्यापारी लालता प्रसाद सिंह,प्रवीण भाई,अनिल शर्मा,अनिल पंजाबी,हर्ष मेहता,रमेश भाई सोलंकी सहित अन्य मान्यवरों के अलावा हजारों की संख्या में गुजराती भाई बहन इस कार्यक्रम में शामिल थे।

Comments


bottom of page